मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी का नया प्रारूप तैयार

पटना विवि में विश्र्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पीएचडी के नए मापदंड पर काम शुरू हो गया है। विवि में मंगलवार को कुलपति प्रो. श्यामलाल की अध्यक्षता में पीएचडी का नया प्रारूप तैयार को लेकर कमेटी की बैठक हुई। कमेटी ने पीएचडी के लिए नये प्रारूप को मंजूरी प्रदान कर दी। कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद प्रारूप को एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट, सीनेट और राजभवन भेजा जायेगा। नये प्रारूप के तहत पीएचडी करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को प्री- पीएचडी टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का विभागीय काउंसिल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगा। विभागीय काउंसिल साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को तीन से चार शिक्षकों का सुझाव देगा। अभ्यर्थियों को उनमें से एक के शिक्षक को बतौर गाइड चुनना पड़ेगा। इसी दौरान अभ्यर्थियों को शोध विधि सीखने के लिए छह माह का कोर्स करना होगा। इसके बाद परीक्षा ली जायेगी, इसमें पास करने वालों को ही शोधपत्र पर काम करने की अनुमति दी जायेगी। कमेटी से प्रारूप को स्वीकृति मिलने के बाद इसे एकेडमिक काउंसिल में पेश किया जायेगा। एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद सिंडिकेट, सीनेट में पेश किया जायेगा। सीनेट से बाद मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जायेगा(दैनिक जागरण,पटना,22.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।