मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

अगस्त में बैकिंग और वित्तीय क्षेत्र में खूब मिलीं नौकरियां

*जॉब पोर्टल नौकरी डाट काम ने जारी किया अगस्त माह का ब्योरा
*जुलाई महीने की तुलना में नौकरी सूचकांक में दर्ज हुई सात अंक की वृद्धि
*देश के बैकिंग और वित्तीय क्षेत्र में दर्ज हुई 12 फीसद की वृद्धि

इस वर्ष अगस्त के दौरान देश के बैकिंग और वित्तीय क्षेत्र में लोगों को खूब नौकरियां मिलीं। आमतौर पर नौकरियों के मामले में लगभग स्थिरता रही। इंफो एज की आनलाइन नौकरियां दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही वेबसाइट नौकरी डाट काम के नौकरी सूचकांक में जुलाई की तुलना में अगस्त में मात्र सात अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। जुलाई में यह 856 अंक पर था जो अगस्त में बढ़कर 963 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान बैकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र के सूचकांक में सबसे अधिक 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में आईटीईएस क्षेत्र का सूचकांक छह फीसद निर्माण क्षेत्र का सूचकांक पांच फीसद और आईटी हार्डवेयर का सूचकांक पांच फीसद बढ़ा जबकि आईटी साफ्टवेयर क्षेत्र का सूचकांक जुलाई के स्तर पर टिका रहा। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई की तुलना में अगस्त में सबसे अधिक बीमा क्षेत्र के सूचकांक में 40 प्रतिशत, टेलीकाम में सात प्रतिशत और फार्मा क्षेत्र के सूचकांक में आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। इसमें कहा गया कि अगस्त में सबसे अधिक इंजीनियरिंग एवं बैकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक 10 फीसद और छह प्रतिशत दक्ष लोगों की मांग बढ़ी। आईटी साफ्टवेयर, उत्पादन और एचआर में मांग लगभग स्थिर रही। रिपोर्ट के अनुसार नौकरियां देने के मामले में चेन्नई सात प्रतिशत बढ़त के साथ अव्वल शहर रहा जबकि पांच प्रतिशत के साथ पुणो दूसरे स्थान पर रहा। बेंगलुरू और कोलकाता में नौकरियों में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद जुलाई के स्तर पर अगस्त में भी टिके रहे(राष्ट्रीय सहारा,3.9.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. HAN JI YEH ANUMAN PAHLE SE LAGAYA JA RAHA THA TABHI TO SHARE BAJAR ME "BANK SECTOR KA SUCH KANAK [BANKNIFTY 12000] KE JADUI ANK KO PAR KAR ITIHAS BANA CHUKA HAI |

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।