मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

यूपीटीयू की सांध्यकालीन काउंसिलिंग आज से

इंजीनियरिंग सांध्यकालीन कालेज में दाखिला लेने का मौका शुक्रवार (आज) से मिलेगा। इस काउंसिलिंग के लिए प्रदेश के करीब 22 कालेजों को संबद्धता मिली है। जिससे 1500 से अधिक अभ्यर्थियों को दाखिला लेने का अवसर मिलेगा। मेरठ में आईआईएमटी संस्थान की दो बीटेक व एक एमबीए की ब्रांच शामिल है। सांध्यकालीन कालेजों में शामिल अधिकतर कालेज ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद के हैं। यह काउंसिलिंग केवल बीटेक, एमबीए व बी फार्मेसी के लिए होगी। कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे संस्थान भी इस काउंसिलिंग में शामिल हैं। छात्रों के पास अच्छे संस्थान चुनने के बेहतर अवसर होंगे। एमआईईटी के डायरेक्टर प्रो. एके सोलंकी ने बताया कि इसमें दो दिवसीय काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

नजदीकी केंद्र पर करा सकते हैं काउंसिलिंग :
काउंसिलिंग के इस चरण में केंद्र निर्धारित नहीं किए गए हैं। छात्रों को अपनी सुविधानुसार नजदीकी केंद्र चुनने की सुविधा दी गई है। वह किसी भी नजदीकी काउंसिलिंग केंद्र पर जाकर सांध्यकालीन कालेजों के लिए काउंसिलिंग करा सकते हैं। नए पुरानों को मौका इस काउंसिलिंग में वह छात्र जो इससे पूर्व किसी भी काउंसिलिंग राउंड में शामिल नहीं हुए हैं, को भी अवसर दिया जाएगा। वे छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जो पहले किसी भी राउंड में चयनित हो संस्थान में दाखिला ले चुके हैं। पूर्व चयनित छात्रों को पूरी फीस न देकर केवल 500 रुपए का ड्राफ्ट जमा करना होगा(दैनिक जागरण,मेरठ,3.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।