मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 सितंबर 2010

ग्वालियरःनसबंदी लक्ष्य पूरा करने पर ही वेतन

ग्वालियर में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को तभी वेतन मिलेगा जब वह अपने हिस्से का नसबंदी लक्ष्य पूरा करेंगे। लक्ष्य पूरा न होने पर वेतन रोक लिया जाएगा। ग्वालियर जिला प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तय लक्ष्य के मुताबिक नसबंदी आपरेशन नहीं कराएंगे, तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। लक्ष्य के मुताबिक प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हर माह कम से कम एक नसबंदी आपरेशन कराना है। इसी तरह का लक्ष्य पटवारी से लेकर पंचायत सचिवों को भी दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के जो डॉक्टर इसमें सही प्रकार से योगदान नहीं देंगे, उनकी भी वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। प्रदेश में जनसंख्या स्थिरीकरण वर्ष मनाया जा रहा है और कलेक्टरों को जनसंख्या कम करने की जिम्मेदारी दी गई है। ग्वालियर में इस वर्ष 22 हजार नसबंदी का लक्ष्य तय किया गया है। ग्वालियर कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक माह में एक-एक नसबंदी कराने का जिम्मा दिया है। जिस महीने का लक्ष्य पूरा नहीं होगा, उसे दूसरे महीने में करना होगा। इसके अलावा एएनएम और एमपीडब्ल्यू को 5-5, प्रत्येक पटवारी को एक-एक, पंचायत सचिवों को 10-10 नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस महीने नसबंदी का लक्ष्य पूरा नहीं होगा, उस महीने का वेतन रोक दिया जाएगा(समीर गर्ग,दैनिक जागरण,ग्वालियर,18.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।