महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत आम जनता की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में हेल्प लाइन सेवा की शुरूआत कर दी है। योजना में पारदर्शिता और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए यह सेवा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के मुख्यालय ‘विकास भवन’ स्थित राज्य रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ में टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 1800-2332429 पर संचालित की जा रही है।
इस नि:शुल्क टेलीफोन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति शासकीय कार्य दिवसों में सवेरे 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा योजना को लेकर यदि कोई समस्या अथवा शिकायत हो तो उसे भी टेलीफोन पर वहां दर्ज करा सकता है।
आज इस टोल फ्री नम्बर पर कबीरधाम (कवर्धा) जिले के बोड़ला विकासखंड स्थित ग्राम मंडला टोला निवासी परमेश्वर लाल धुर्वे ने टेलीफोन कर यह शिकायत दर्ज कराई कि इस वर्ष माह अप्रैल में उन्होंने अपने गांव में रोजगार गारंटी योजना के कार्य में मजदूरी की थी, जिसका भुगतान उनको आज तक नहीं मिल पाया है। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने कलेक्टर कबीरधाम को इस शिकायत की तत्काल जांच करने और समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में और भी अधिक पारदर्शिता के लिए इससे संबंधित सम्पूर्ण हिसाब-किताब साल में दो बार सामाजिक अंकेक्षण के रूप में आम जनता के बीच पेश करने का प्रावधान किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छत्तीसग़ढ में 38 लाख 14 हजार परिवारों का पंजीयन कर उन्हें रोजगार के लिए जॉब कार्ड जारी किया गया है। इनमें से वित्तीय वर्ष के प्रथम चार महीनें में एक अप्रेल से 31 जुलाई तक ग्रामीणों से प्राप्त मांग के आधार पर 16 लाख 92 हजार परिवारों को विभिन्न निर्माण कार्यो में रोजगार दिया जा चुका है(दैनिक भास्कर,रायपुर,7.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।