संघ लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर आज सिविल सेवा की तैयारी करने वाले कई छात्रों ने धरना दिया और मांग की कि प्रारंभिक परीक्षा के कट ऑफ अंक को सार्वजनिक किया जाए ।
इसी मुद्दे पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने चार दिन पहले जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। छात्रों ने आज दोपहर इंडिया गेट के पास स्थित यूपीएससी भवन की ओर कूच किया और यूपीएससी की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की मांग को लेकर वहां पोस्टर चिपकाए ।
प्रदर्शनकारियों में शामिल अनय मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक को सार्वजनिक किया जाए । हाल ही में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे ।’’(पीटीआई,8.9.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।