राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाली राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी 15 सितम्बर तक बगैर विलम्ब और 22 सितम्बर तक पच्चीस रूपए विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। राज्य में 28 नवम्बर को 48 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि परीक्षा में केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, मिशनरी, निजी, सरकारी और अनुदानित स्कूलों के दसवीं कक्षा में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी बैठ सकेंगे। नवीं कक्षा की सालाना परीक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त कर चुके विद्यार्थी भी आवेदन के पात्र होंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से नवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की पात्रता सीजीपीए के निर्धारित सूत्रानुसार होगी। परीक्षा में विद्यार्थियों की सुविधार्थ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न पत्र उपलब्ध रहेगा। बोर्ड ने सभी स्कूलों में आवेदन पत्र भिजवा दिए हैं।
विद्यार्थी अपने स्कूलों से या बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन पत्रों की फोटो प्रति भी उपयोग में ली जा सकती है। सभी स्कूलों को भरे हुए आवेदन पत्र और शुल्क जिले के परीक्षा केंद्रों पर जमा कराना होगा।
यूं मिलेंगे पदक
शर्मा के अनुसार परीक्षा के जरिए राज्य स्तरीय योग्यता सूची बनेगी। इसमें 20 विद्यार्थियों का वरीयता क्रम में चयन होगा। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को जयपुर में होने वाले समारोह में दो हजार रूपए नकद और विशिष्ट योग्यता गौरव पदक प्रदान किया जाएगा। शेष 19 विद्यार्थियों को एक हजार रूपए नकद, योग्यता प्रमाण पत्र और गौरव पदक से सम्मानित किया जाएगा।
बोर्ड की तरफ से प्रत्येक जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 1 हजार और द्वितीय रहने पर पांच सौ रूपए नकद दिए जाएंगे। जिला स्तरीय योग्यता सूची में प्रत्येक जिले से दो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी चुने जाएंगे। यह अपने जिलों का राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। वहां खंड अैार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठता साबित कर सकेंगे(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,6.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।