जल्द ही कर्मचारी अपने पीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें गे। इस सुविधा के शुरू होने के पश्चात सभी कागजात पश्चात सभी कागजात जमा क रने पर कर्मचारियों को मात्र तीन दिन में पीएफ के दावे का भुगतान हो सकेगा। यह पैसा सीधे क र्मचारियों के खाते में स्थानांतरित होगा। इस सुविधा को शुरू करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संघठन ने एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया है । इस साफ्टवेयर का ट्रायल भी कराया जा चुका है । जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी। अब तक कर्मचारियों को पीएफ के दावे का क्लेम करने व अन्य सुविधाएं लेने के लिए ईपीएफ कार्यालय में जाकर सभी कागजातों के साथ दावा प्रस्तुत करना पड़ता है। फिलहाल सभी कागजात जमा करने के 15 से 20 दिन बाद दावे का भुगतान हो पाता है । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन कर्मचारियों का बैंक एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक में है, उनके खाते से कुछ पैसा प्रासेस शुल्क के रूप में बैंकों द्वारा काट लिया जाएगा। संगठन का खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, इसलिए एसबीआई में जिन कर्मचारियों का खाता है उसके खाते से प्रासेस शुल्क के रूप में कुछ नहीं कटेगा। गौरतलब है कि कुछ ही समय पूर्व केंद्रीय पीएफ कमिश्नर समिरेंद्र चटर्जी ने वैल्यू एडेड सर्विस के रूप में बीएसएनएल के साथ मिल कर क्लेम की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएमएस की सुविधा शुरू की थी। यह सुविधा दिल्ली में स्थित डेटा सेंटर के जरिए चलायी जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए क्लेम करते समय मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराना होगा(विवेक तिवारी,हिंदुस्तान,दिल्ली,18.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।