मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

हरियाणा पुलिस की होगी फौजी ट्रेनिंग

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को फिटनेस का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी आईटीबीपी को दी गई है, जबकि आतंकवादियों से निपटने से लेकर रेस्क्यू ऑपरेशंस जैसे संवेदनशील मौकों पर काम करने का प्रशिक्षण सेना देगी।

थल सेना के 37 अधिकारी मधुबन स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में काम शुरू कर चुके हैं और आईटीबीपी का प्रशिक्षण 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। हरियाणा के डीजीपी आरएस दलाल ने बताया कि मौजूदा हालात में पुलिस के लिए काम करना बड़ा मुश्किल हो गया है। इसके लिए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों का सेना व अर्धसैनिक बलों की तर्ज पर शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है। इसीलिए सेना मुख्यालय से आग्रह कर 37 सैन्य अधिकारियों को 3 साल की प्रतिनियुक्ति पर हरियाणा पुलिस में शामिल किया गया है। इस दौरान इन अधिकारियों को वेतन सहित अन्य भत्ते व लाभ हरियाणा पुलिस देगी।

ऐसी पहल देश में हरियाणा ने की है, ताकि हरियाणा पुलिस को अव्वल दर्जे का बनाया जा सके। सार्जेट से लेकर सूबेदार मेजर रैंक के अधिकारी हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दे रहे हैं, ताकि पुलिस आतंकवादियों से निपटने से लेकर रेस्क्यू ऑपरेशंस जैसे विशेष मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।

आईटीबीपी देश में श्रेष्ठ अर्धसैनिक संगठन के तौर पर पहचान रखती है। लिहाजा पुलिस कर्मचारियों को फिट रखने के लिए पहले चरण में जूडो—कराटे सिखाया जाएगा। इसके लिए 20 कर्मचारी/अधिकारी पहली अक्टूबर से आईटीबीपी के पास प्रशिक्षण हासिल करने जाएंगे। इसके लिए आईटीबीपी के महानिदेशक आरके भाटिया से बात हो गई है। पहले हरियाणा पुलिस ने आईटीबीपी से कुछ स्निफर डॉग्स की ट्रेनिंग करवाई थी(कपिल चड्ढा,दैनिक भास्कर,पंचकुला,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।