निगम के विभिन्न वार्डों के 42 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिका पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 17 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग शहरी क्षेत्र संतराबाड़ी बुनकर संघ में सीधे या पंजीकृत डाक से आवेदन भेजे जा सकते हैं। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच व उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए। कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण व सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। एकीकृत बालविकास शहरी के परियोजना अधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक नियुक्ति में शासन के नियमों व निर्देशों का पालन किया जाएगा।
यहां होगी नियुक्ति
सारथीपारा, मठपारा, गयानगर, शीतलानगर, मरारपारा, दीपकनगर अ, केलाबाड़ी, उत्कलनगर, जोगी नगर, सतनामी पारा अ, बोरसी अ, बोरसी ब, बम्लेश्वरी कालोनी अ, जवाहर चौक बोरसी, पोटिया कला अ, स्कूल पारा, भाठापारा, मंडलपारा, कांतिचौक, जयस्तंभ चौक, सतनाम भवन, प्राइमरी स्कूल के पास पोटिया कला, इंदिरा नगर अ, भाठापारा अ व ब, शिकारी पारा, लोधीपारा अ, बजरंगनगर अ, उरला चौक अ व ब, संगम चौक अ व ब, बीड़ी कालोनी, आजादनगर अ व ब, नहरपारा, कातुलबोड़ अ व ब, कचहरी वार्ड, पोलसायपारा में नियुक्ति होगी(दैनिक भास्कर,दुर्ग,17.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।