मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 सितंबर 2010

महाराष्ट्र राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड और भेल में नौकरियों के अवसर

महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

  1. जनरल मैनेजर (फाइनेंस या अकाउंट), पद : १
  2. ज्वांइट चीफ अकाउंट ऑफिसर, पद : २
  3. डिप्टी चीफ अकाउंट ऑफिसर, पद : ३
  4. अकाउंट ऑफिसर, पद : ८
  5. डिविजनल अकाउंटेंट, पद : १८
  6. ज्वांइट डायरेक्टर (एचआर), पद : १
  7. ऑफिसर, पद : २
  8. डिप्टी स्टेब्लिशमेंट ऑफिसर, पद : २
  9. एसिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर, पद : ३
  10. स्टेब्लिशमेंट सुप्रींटेंडेंट, पद : १
  11. हेड क्लर्क, पद : १
  12. स्टेनो टाइपिस्ट, पद : ७
  13. सिस्टम एनालिस्ट, पद : १
  14. एसिस्टेंट इंजीनियर, पद : १६९
  15. महागेनको की वेबसाइट से आवेदन भरा जा सकता है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि ३०-०९-२०१० है।
  16. रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरईएल)
  17. ऑफिसर (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग), पद : ४, वेतन : २४९०० से ५०,५०० रुपए तक
  18. ग्रेजुएट इंजीनियर, पद : ३, वेतन : २४९०० से ५०,५०० रुपए तक
१८ सितंबर २०१० को कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू सुबह १० बजे से होगा। आवेदन की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (भेल)

  1. कंप्यूटिंग प्लेटफार्म, पद : ७, सीटीसी : ६.८ लाख से ९.९ लाख रुपए तक
  2. डिजाइन ऑफ माइक्रोवेव कॉम्पोनेंट, पद : ६, सीटीसी : ६.८ लाख से ११.२ लाख रुपए तक
  3. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, पद : ४२, सीटीसी : ५.४ लाख से ११.२ लाख तक
कंपनी की वेबसाइट ने ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि १५-०९-२०१० है।
(नई दुनिया,दिल्ली,6.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।