शिक्षा गारंटी योजना के तहत सालों से स्कूलों में पढ़ा रहे गुरुजी अब संविदा शिक्षक कहलाएंगे। राज्य शासन के निर्णय के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुजी के स्थान पर संविदा शिक्षक संवर्ग-3 का पद सृजित किया है।
इस नए संवर्ग में इंदौर के 110 गुरुजी समेत प्रदेश के 14645 गुरुजी शामिल होंगे।
विभाग की उपसचिव शोभा इवनाती के हस्ताक्षर के बाद बुधवार को यह आदेश सभी जिलों और संबंधित विभागों को भेजे गए हैं । वित्त विभाग ने इस पर 26 अगस्त को स्वीकृति दी थी। विभाग ने गुरुजी से संविदा शिक्षक संवर्ग में शामिल करने के लिए परीक्षा आयोजित की थी।
..और बढ़ेगी संख्या : स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये पद उन गुरुजी के हैं, जो शासन द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं । अभी और परीक्षा होगी,जिसमें पास होने वाले गुरुजी के लिए पद बढ़ाए जाएंगे।
संभाग के जिलों में गुरुजी की संख्याइंदौर 110धार 389बड़वानी 353खरगोन 445झाबुआ, अलीराजपुर 568खंडवा 80बुरहानपुर 55
(दैनिक भास्कर,इन्दौर,14.10.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।