मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2010

मध्यप्रदेशःअंकसूची में गलतियां कम करने हेतु आवेदनों की दोहरी जांच शुरू

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंकसूचियों और प्रमाणपत्रों में होने वाली गलतियां कम करने परीक्षा आवेदन की दोहरी जांच प्रणाली शुरू की है। छात्रों द्वारा दी जाने वाली जानकारी में प्रारंभिक स्तर पर ही सुधार कर दिया जाएगा। नई प्रणाली के तहत सभी मान्यता प्राप्त संस्थाएं परीक्षार्थियों द्वारा डाटा शीट्स एवं परीक्षा आवेदन पत्रों में भरी गई जानकारी का सूक्ष्म परीक्षण करेंगी। संस्थाएं यह तय करेंगी कि परीक्षार्थी द्वारा भरी गई जानकारी शाला अभिलेख अनुसार सही है। कुछ गलतियां होंगी तो वे शाला स्तर पर ही ठीक कर दी जाएंगी। इस परीक्षण कार्य के लिए मंडल द्वारा प्रति आवेदन पत्र पांच रुपए पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके बाद जिले की समन्वयक संस्था शालावार भरे आवेदन पत्र एवं डाटा शीट्स प्राप्त करेंगी। समन्वयक संस्था द्वारा भी इनका दोबारा परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए मंडल द्वारा १ रुपए प्रति आवेदन भुगतान किया जाएगा। परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन भरकर २१ अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं(नई दुनिया,भोपाल,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।