रेलवे भर्ती बोर्ड,बिलासपुर ने जोन में ग्रुप-डी के रिक्त १०१० पदों पर सीधी भर्ती के जरिए भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति करने आदेश जारी किया है। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर सैनिकों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार व शारीरिक नाप जोख नहीं होगा। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके लिए २९ नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने देश की सेवा में लगे सैनिकों को रेलवे में सीधी नियुक्ति देने की योजना बनाई है। इसके तहत बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भूतपूर्व सैनिकों के लिए ग्रुप डी के १०१० रिक्त पदों को आरक्षित कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने आदेश जारी किया है। रिक्तियों में ट्रेकमैन, गेंगमैन के ८०० पद, खलासी के १७९ एवं चपरासी व स्टोर्स खलासी के ३१ पद शामिल हैं। इन पदों के लिए भूतपूर्व सैनिक जो १५ वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास आर्मी क्लास वन या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार अपने आवेदन सहायक कार्मिक अधिकारी (भर्ती) रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ जीएम एनेक्स बिल्डिंग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के पते पर भेज सकते हैं।
बिलासपुर। रेलवे बोर्ड ने जोन में ग्रुप-डी के रिक्त १०१० पदों पर सीधी भर्ती के जरिए भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति करने आदेश जारी किया है। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर सैनिकों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार व शारीरिक नाप जोख नहीं होगा। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके लिए २९ नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने देश की सेवा में लगे सैनिकों को रेलवे में सीधी नियुक्ति देने की योजना बनाई है। इसके तहत बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भूतपूर्व सैनिकों के लिए ग्रुप डी के १०१० रिक्त पदों को आरक्षित कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने आदेश जारी किया है। रिक्तियों में ट्रेकमैन, गेंगमैन के ८०० पद, खलासी के १७९ एवं चपरासी व स्टोर्स खलासी के ३१ पद शामिल हैं। इन पदों के लिए भूतपूर्व सैनिक जो १५ वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास आर्मी क्लास वन या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार अपने आवेदन सहायक कार्मिक अधिकारी (भर्ती) रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ जीएम एनेक्स बिल्डिंग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के पते पर भेज सकते हैं(नई दुनिया,बिलासपुर,13.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।