मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 नवंबर 2010

यूपीःबीएड की तीसरी काउंसिलिंग 13 से

बीएड की तीसरी काउंसिलिंग 13 नवंबर से कराने पर शासन ने मुहर लगा दी है। काउंसिलिंग नौ दिन चलेगी और इसमें 2,50,000 रैंक तक के केवल छूटे अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग के लिए कानपुर के दो और आगरा व जौनपुर के एक-एक केंद्रों को चुना गया है। कॉलेज बदलने के इच्छुक अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया गया है। लविवि प्रशासन ने फीस निरस्त मामले में फंसे विद्यार्थियों के हित में भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। बीएड की तीसरी काउंसिलिंग 13 से 23 नवंबर तक होगी। बीच में 17 और 18 नवंबर को अवकाश रहेगा। 13 को रैंक एक से 70,000 तक, 14 को रैंक 70,001 से 1,30,000 तक, 15 को रैंक 1,30,001 से 1,80,000 तक, 16 को रैंक 1,80,001 से 2,10,000 तक और 19 को रैंक 2,10,001 से 2,30,000 तक के छूटे अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं 20 नवंबर को रैंक 2,30,001 से 2,35,000 तक, 21 नवंबर को रैंक 2,35,001 से 2,40,000 तक, 22 नवंबर को रैंक 2,40,001 से 2,45,000 तक और 23 नवंबर को रैंक 2,45,001 से 2,50,000 रैंक तक के तक अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,4.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।