मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 नवंबर 2010

कानपुरः14 विद्यालय काली सूची में

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल व गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार रहे जिले के 14 विद्यालयों काली सूची में शामिल किये गये हैं तो पांच विद्यालयों को बोर्ड ने क्लीन चिट दी है।

पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में अनियमितता व गड़बड़ी उजागर होने पर डीआईओएस संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बोर्ड को रिपोर्ट भेजी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा रिपोर्ट पर सुनवाई के बाद गंगाराम तुलसादेवी इंटर कालेज सिहुरा, मुकुट सिंह इंटर कालेज हिसावां, जन सहयोगी उ.मा. विद्यालय हृदयपुर पामा, आदर्श आरएएस इंटर कालेज जमनी निवादा, बिंदा सिंह कृष्णा देवी उ.मा. विद्यालय सरवनखेड़ा, आदर्श इंटर कालेज जमनी निवादा, सार्वजनिक उ.मा. विद्यालय भंदेमऊ, सैनिक उ.मा. वि. सरवनखेड़ा, श्रीकृष्ण भीखम सिंह उ.मा. वि. मुक्तापुर, पं. रघुवीर सहाय हा.से. नारखास, शिवनारायण उ.मा. वि. गहिरा चौराहा, एसबीएस लाल उ.मा. वि देवरा, राम दुलारे भंट्ट उ.मा. वि. अंगुरी, बाबा शिवराज सिंह इंटर कालेज शाहजहांपुर निनायां को काली सूची में रखा गया है। साथ ही इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर पाबंदी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षो में डिबार हुये किसान उ.मा. वि. कांधी, किसान उ.मा. विद्यालय भाल, सरस्वती इंटर कालेज सिकंदरा, भेवान इंटर कालेज व जनता इंटर कालेज उमरपुर क्लीन चिट मिल गयी है(दैनिक जागरण,कानपुर,13.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।