मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 नवंबर 2010

डीयू में तीसरा प्लेसमेंट राउंड 18 नवंबर से

दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरा कैंपस प्लेसमेंट 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट के तीसरे इस राउंड में तीन प्रमुख कंपनियां जेनपेक्ट, ग्रेट इस्टर्न और वीविंग एंटरप्राइजेज लिमिटेड हिस्सा लेंगी। इस दौरान कामर्स, आ‌र्ट्स व विज्ञान तीनों संकाय के छात्र का चयन किया जाएगा।

तीसरे कैंपस सलेक्शन के इस राउंड में केपीओ-बीपीओ जेनपेक्ट को आमंत्रित किया गया है। वहीं गुड़गांव की ग्रेट इस्टर्न कंपनी भी आ रही है। जेनपेक्ट के केपीओ-बीपीओ में बीकाम, बीबीए, बीएससी, बीए के छात्र बैठ सकते है। जबकि ग्रेट इस्टर्न में बीकॉम पास, बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम, बीए ऑनर्स के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इसमें छात्रों का चयन एप्टीटयूड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयन के बाद कंपनी छात्रों को एक महीने का प्रशिक्षण देगी।

अन्य कंपनी वीविंग एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पेड इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट देगी। इस कंपनी के चयन के लिए सभी संकाय और वर्ष के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेट्स वेलफेयर गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि विश्व विद्यालय में अब तक प्लेसमेंट के दो राउंड हो चुके है। पहला राउंड 26 अक्टूबर को आयोजित हुआ था। जबकि आठ नवंबर को दूसरे राउंड के तहत छात्रों का चयन किया गया था(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,16.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।