मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 नवंबर 2010

झारखंडःपॉलिटेकनीक थ्योरी परीक्षा 23 से

राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पार्ट थ्री की पूरक परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दिया है। यह पूरक परीक्षा 23 से 27 नवंबर तक आयोजित होंगी। बोर्ड के द्वारा परीक्षा केन्द्र की घोषणा नहीं की गयी है।
तृतीय सत्र डिप्लोमा इंजीनियरिंग परीक्षा 2009 थ्योरी की पूरक परीक्षा दो सीटिंग में आयोजित होगी। इन पूरक परीक्षा में सभी 12 शाखाओं के विभिन्न विषयों की परीक्षा ली जायेगी। जिसमें सिविल, इलक्ट्रीकल, मैक्नीकल, मेटालर्जीकल, ईसीई, आई टी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर साइंस व अभियंत्रण, ऑटोमोबाइल, एएएस, खनन एवं ड्रीलिंग शामिल हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से आरंभ होगी और एक बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। यह परीक्षा थ्योरी की है। सनद हो कि इन विषयों की प्रायोगिक परीक्षा गत 18 नवंबर से ही जारी है, जो 28 नवंबर तक चलेगी(दैनिक जागरण संवाददाता,धनबाद,19.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।