मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 नवंबर 2010

नेट से सीखिए टापर्स के टिप्स

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आते देख स्टूडेंट इंटरनेट को ज्यादा समय देने लगे हैं। इसकी मदद से वे जहां ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं, वहीं विशेषज्ञों की राय व टापर्स की कापियां भी देख रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के आधुनिक युग में इंटरनेट पर तमाम जानकारियों का भंडार मौजूद है। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी की बात हो तो इंटरनेट पर तमाम ऐसी वेबसाइट हैं जो बच्चों को परीक्षा में सफल होने को उनका मार्गदर्शन करती हैं। www.cbse.nic.in वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी तमाम जरूरी जानकारी मौजूद हैं। विषयों के सेंपल पेपर, मॉडल पेपर हैं। पिछले वर्षो के प्रश्नपत्र मौजूद हैं। टापर्स की कापियां भी दर्शाई गई हैं, जिनकी मदद से बच्चे कुशलता से लिखने का कौशल सीख रहे हैं। कापियों की मार्किग भी इंटरनेट पर देखी जा सकती है। इसके अलावा जो कनफ्यूजिंग हाई आर्डर थिंकिंग प्रश्न होते हैं, उनकी श्रृंखला इंटरनेट पर विषयवार मौजूद है।

परीक्षा के टिप्स व काउंसलर के नाम और कांटेक्ट नंबर व ईमेल आईडी आदि भी मौजूद है। ऐसे साफ्टवेयर भी हैं, जिनकी मदद से ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकता है।

छात्र-छात्राएं इन सबका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इंटरनेट पर परीक्षा संबंधी सभी नई जानकारियां मिलती हैं जो काफी फायदेमंद हैं। डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने बताया कि कि सीबीएसई और अन्य शैक्षिक संस्थाओं द्वारा इंटरनेट पर परीक्षा संबंधी तमाम आवश्यक व सहायक जानकारियां प्रदर्शित की जाती हैं जो बच्चों के लिए बेहद हितकारी है(दैनिक जागरण संवाददाता,मुरादाबाद,19.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।