मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 नवंबर 2010

हिमाचलःशास्त्री पद के लिए 50 प्रतिशत की शर्त का विरोध

घुमारवीं जिला बेरोजगार शास्त्री संघ घुमारवीं ने प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग से शास्त्री अध्यापक पद के लिए पचास प्रतिशत अंकों की शर्त को हटाने की मांग की है। संघ के प्रधान श्याम लाल गर्ग ने सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर शास्त्री करने के बाद आचार्य को एम.ए. संस्कृत का दर्जा देने की बात से चाहे प्राकशास्त्री को जमा दो का दर्जा देने की मांग हो, हर बार इस वर्ग से सौतेला व्यवहार हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ शिक्षक के लिए बीएड अनिवार्य की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी के साथ वशिष्ठ शास्त्री करने वाले बीएड करने की अनुमति नहीं तथा अब शास्त्री पद के लिए 50 प्रतिशत अंकों की शर्त लगाकर वषरें से नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगार शास्त्री की पढ़ाई करने वालों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से उनके हितों के लिए इस शर्त को हटाने की मांग की है ताकि वे पद के लिए होने वाली चयन परीक्षा में भाग ले सकें(दैनिक जागरण संवाददाता,घुमारवीं,6.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।