चौधरी चरण सिंह विवि की 10 नवम्बर से शुरू हो रही बीएड एवं एमएड की मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 नवम्बर से कालेजों में मिलेंगे। केंद्रों को परीक्षा सामग्री सोमवार को भेजी जायेगी।
विवि की सत्र-2008-2009 तृतीय काउंसिलिंग से प्रवेश पाये छात्रों की मुख्य परीक्षा 10 नवम्बर से शुरू हो रही है। साथ ही एमएड की सत्र-08-09 की मुख्य परीक्षाएं तथा सत्र-2007-08 की बैक पेपर परीक्षा भी साथ ही दस नवम्बर से प्रारंभ हो रही है। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। दस से लेकर 30 नवम्बर तक यह परीक्षाएं होंगी तथा दोपहर दो बजे से ले सांय पांच बजे तक एक ही पाली में होंगी।
बीएड व एमएड की परीक्षा के लिए विवि ने कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। विवि सहायक कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। बीएड परीक्षा में ढाई हजार व एमएड में करीब पांच सौ की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। अब छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र आठ एवं नौ नवम्बर को कालेज से मिलेंगे। इस बारे में कालेज प्राचार्यो को निर्देश भेज दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों को परीक्षा सामग्री सोमवार को भेज दी जायेगी(दैनिक जागरण संवाददाता,मेरठ,6.11.2010)।
'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय ' यानी कि असत्य की ओर नहीं सत्य की ओर, अंधकार नहीं प्रकाश की ओर, मृत्यु नहीं अमृतत्व की ओर बढ़ो ।
जवाब देंहटाएंदीप-पर्व की आपको ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं ! आपका - अशोक बजाज रायपुर
ग्राम-चौपाल में आपका स्वागत है
http://www.ashokbajaj.com/2010/11/blog-post_06.html