बीएड की तीसरी काउंसिलिंग के दूसरे दिन प्रदेश भर से 600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। वहीं 550 अभ्यर्थियों ने कॉलेज के विकल्प भरे। रविवार को 70,001 से 1,30,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सीट का विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों को सोमवार को कॉलेज आवंटन पत्र एवं फीस कंफर्मेशन रसीद दी जाएगी। सोमवार को 1,30,001 रैंक से 1,80,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। गौरतलब है कि काउंसिलिंग में केवल उन अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है जिन्होंने बीएड की पहली और दूसरी काउंसिलिंग में सीट आवंटित नहीं हुई है(दैनिक जागरण,लखनऊ,15.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।