अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से सम्बद्ध प्राइमरी स्कूलों (बालक एवं बालिका) के शिक्षकों को छठे वेतनमान के एरियर के भुगतान के लिए राज्य सरकार ने 40,63,79,000 रुपये जारी कर दिये हैं। यह धनराशि सम्बद्ध प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को वित्तीय 2008-09 में एरियर के 20 प्रतिशत और 2009-10 में 40 प्रतिशत हिस्से के भुगतान के लिए जारी की गई है। जिलों में शिक्षकों को एरियर के भुगतान के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और मुख्य/वरिष्ठ लेखाधिकारियों को निर्देश भेज दिये गए हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राइमरी स्कूल (बालक एवं बालिका) के शिक्षकों को पिछले दो वित्तीय वर्षों में दी जाने वाली एरियर की धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया था। शासन ने संबद्ध प्राइमरी स्कूल (बालक) के शिक्षकों को 2008-09 में देय एरियर के 20 प्रतिशत के लिए 8,28,75,000 रुपये व 2009-10 में देय 40 प्रतिशत के लिए 16,57,41,000 रुपये जारी कर दिये हैं। संबद्ध प्राइमरी विद्यालयों (बालिका) के शिक्षकों को 2008-09 में देय एरियर के 20 प्रतिशत के लिए 5,25,90,000 रुपये व 2009-10 में देय 40 प्रतिशत के लिए दस करोड़ 51,73,000 रुपये जारी कर दिये हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों, राजकीय विद्यालयों तथा अशासकीय सहायताप्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के लिए पहली जनवरी 2006 से छठा वेतनमान मंजूर कर दिया था। राज्य सरकार ने शिक्षकों को छठे वेतनमान का वास्तविक भुगतान पहली दिसम्बर 2008 से किया था। वहीं पहली जनवरी 2006 से 30 नवम्बर 2008 तक छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान उसने तीन वर्षों में करने का आदेश जारी किया था। छठे वेतनमान के एरियर के 20 प्रतिशत का भुगतान वर्ष 2008-09, 40 प्रतिशत का 2009-10 व शेष 40 प्रतिशत का 2010-11 में करना तय हुआ था(दैनिक जागरण,लखनऊ,15.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।