सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की दौड़ में पंजाब यूनिवर्सिटी आखिरी 10 में शामिल हो गई है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) इन 10 यूनिवर्सिटी में से 5 को सेंट्रल यूनिवर्सिटी घोषित करेगी। यूजीसी की टीम अब अगले महीने पीयू का दौरा करेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा मिलेगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश की पांच यूनिवर्सिटी को क्षेत्र विशेष में काम करने के लिए चुनने जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत इन पांचों यूनिवर्सिटी को 5 साल के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। यह रकम किसी क्षेत्र विशेष में रिसर्च और नए संसाधन जुटाने पर खर्च होंगे। मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली यह ग्रांट और दर्जा पूरी तरह यूजीसी की रिपोर्ट पर टिका है।
यूजीसी देश की कई यूनिवर्सिटी का दौरा करके 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट तैयार कर चुकी है, जिसमें पीयू भी शामिल है। उत्तर भारत से पीयू को ही इस लिस्ट में जगह मिली है। पीयू की ओर से प्रो. बीएस भूप ने अपनी पूरी रिपोर्ट यूजीसी को भेजी थी। इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद यूजीसी ने अंतिम 10 यूनिवर्सिटी की सूची बनाई। पहले यूजीसी की टीम को नवंबर के दूसरे हफ्ते में पीयू आना था। लेकिन अब यह दौरा टल गया है। यह टीम अब दिसंबर के दूसरे हफ्ते में पीयू आएगी(अधीर रोहाल,दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,12.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।