सीबीआई भोपाल ने एआईसीटीई के दिल्ली मुख्यालय से मूल दस्तावेजों की फाइल मांगी है। मामला प्रदेश के तकनीकी कालेजों द्वारा फर्जी एफडी से मान्यता लेने के प्रकरण का है। दरअसल राजधानी सहित प्रदेश के करीब आधा दर्जन कालेजों के खिलाफ सीबीआई प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। यह कवायद उसी जांच का हिस्सा है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के आधा दर्जन कालेजों की मान्यता को लेकर विभाग ने एआईसीटीई दिल्ली को पत्र लिखा है। सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में इन कालेजों को फर्जी एफडी के जरिए मान्यता दिए जाने का मामला पाया था। इसके बाद इन कालेज संचालकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में जब राजधानी स्थित एआईसीटीई कार्यालय से इन कालेजों के दस्तावेज मांगे गए तो फाइल में एफडी आदि की फोटो कापी लगी हुई थी। मूल दस्तावेजों के संबंध में सीबीआई को बताया गया कि वे दिल्ली स्थित एआईसीटीई मुख्यालय में सुरक्षित हैं। अब सीबीआई मूल दस्तावेज मंगाकर इन कालेजों को दी गई मान्यता के विषय में जांच करेगी। ज्ञात हो कि पिछले साल दिल्ली सहित प्रदेश में एआईसीटीई आफिसों में सीबीआई ने छापे डाले थे। छापे के दौरान पता चला था कि कुछ कालेजों ने एआईसीटीई को फर्जी एफडी देकर तकनीकी कालेजों की मान्यता ली थी। सीबीआई के पुष्ट सूत्रों के अनुसार हालांकि अब तक की जांच में मान्यता के लिए लगाई गई अधिकांश एफडी फर्जी पाई गई हैं। अब एआईसीटीई मुख्यालय से दस्तावेजों की मूल फाइल इस बात को पुख्ता करने के लिए मंगाई गई है। मूल दस्तावेजों की जांच में यदि एफडी फर्जी पाई जाती है तो इन कालेजों की मान्यता रद्द होने के अलावा इनके संचालकों पर भी आपराधिक प्रकरण चलाया जा सकता है(दैनिक जागरण,भोपाल,21.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।