दिल्ली विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम के तहत २३ नवम्बर से साइंस के १३ कोर्सेज में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। अब अगली तिथि की घोषणा सोमवार को की जाएगी। प्रशासन ने यह फैसला प्राचार्यों से बातचीत करने के बाद लिया।
विश्वविद्यालय में शनिवार को ३१ कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें २२ कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हुए। करीब दो घंटे तक चली बैठक में कुलपति प्रो दिनेश सिंह ने सभी प्राचार्यों से बारी बारी से सेमेस्टर सिस्टम की पढ़ाई का जायजा लिया। दयाल सिंह कॉलेज के प्राचार्य आई एस बख्शी ने बताया कि कुलपति को सेमेस्टर को लेकर सभी ने अपनी अपनी राय दी। इसके बाद कुलपति ने आगामी २३ नवम्बर से होनेवाली प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द करने को कहा। मोतीलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य दिविक रमेश ने बताया कि कई कॉलेजों ने अपने यहां सेमेस्टर के तहत अंग्रेजी और कंप्यूटर साइंस का पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने की बात कही। इसको लेकर फैकल्टी के अभाव का रोना भी रोया। किरोड़ीमल कॉलेज ने काफी समय तक सालाना मोड से पढ़ाई होने की बात कही। अब वहां सेमेस्टर पूरी तरह चल रहा है।
केएमसी की तरह करीब आधा दर्जन कॉलेजों में भी लंबे समय तक सालाना मोड चलने के कारण सेमेस्टर से पढ़ाई पूरी नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद प्रो सिंह ने कहा कि कॉलेजों से मिले फीड बैक अब एक कमेटी को सौंप दी जाएगी। जो पढ़ाई की स्थिति की समीक्षा करके अगली तिथि की घोषणा सोमवार को करेगी। प्रशासन ने प्राचार्यों से कहा कि सोमवार या मंगलवार तक परीक्षा की अगली तिथि की सूचना भेज दी जाएगी। अदालत में भी प्रशासन ने सेमेस्टर में पढ़ाई पूरी तरह नहीं होने पर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव करने की बात कही थी। राजधानी कॉलेज की प्राचार्य विजयलक्ष्मी पंडित ने बताया कि प्रशासन अगले दो दिनों में परीक्षा की नई डेट शीट जारी करेगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि प्रैक्टिकल और ६ दिसम्बर से थियरी के पेपर को दो तीन सप्ताह आगे बढ़ाया जाएगा। बहुत सारे शिक्षक १६ दिसम्बर को होनेवाले एसी और ईसी के चुनाव में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि इस दौरान कई संस्थानों में छुट्टी रहती है। इसका असर मतदान पर पड़ेगा(अनुपम कुमार,नई दुनिया,दिल्ली,21.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।