बीए के बाद डीएड के करने वाले विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन से दो पेपरों में फेल हुए विद्यार्थियों को भी पूरक परीक्षा का मौका देने की मांग की है। उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर मंगलवार को कुलपति कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कुवि को ऐसे विद्यार्थियों के प्रति नरमी से सोचना चाहिए। अगर कुवि उन्हें यह मौका नहीं देता तो उनका एक वर्ष खराब हो जाएगा।
अपनी मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में दर्जन भर डीएड के विद्यार्थी कुलपति कार्यालय पर पहुंचे। कुलपति कार्यालय पहुंचे छात्र सुरेंद्र कैनवाल, बलकार सिंह, गुरजीत कौर व वैजयंती ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष डीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा दी थी। इन परीक्षाओं में वह दो पेपरों में पास नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुवि द्वारा आयोजित डीएड में पिछले वर्ष ही उन्होंने दाखिला लिया था। उन्होंने कुलपति से मांग की है उनकी मांग पर विचार करते हुए उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए(दैनिक जागरण संवाददाता,कुरुक्षेत्र,16.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।