कृषि प्रधान देश होने के कारण इससे संबंधित पाठ्यक्रम हमारे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसा ही एक कोर्स है पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट इन एग्रीकल्चर। इसको नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट (एनएएआरएम) और हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है। एनएएआरएम की स्थापना 1976 में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) द्वारा की गई थी। शुरू में कृषि के क्षेत्र में विभिन्न शोधकार्यों में अपनी भूमिका निभाने के बाद संस्थान द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गई है।
कोर्स का स्वरूप
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट इन एग्रीकल्चर (पीजीडी-टीएमए) नाम का यह पाठ्यक्रम 1 वर्ष का है, जिसको 2 सेमेस्टरों में बांटा गया है। इस पाठ्यक्रम को डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
इसमें नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के पास एग्रीकल्चर, सोशल साइंस, फिजिकल साइंस, मैनेजमेंट, लाइफ साइंस, इंजीनियरिंग या लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, अथवा, इन्हीं विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। पर ऐसे छात्रों के लिए जरूरी है कि उन्हें 2 वर्षों के काम का अनुभव हो।
कैसे आवेदन करें
आवेदन-पत्र डाक द्वारा मंगाया जा सकता है या इसे वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन-पत्र जेडी (एडमिनिस्ट्रेशन) और रजिस्ट्रार, पीजी सेल के नाम दिए गए पते पर भेजें। लिफाफे पर अपना नाम और पता जरूर लिखें(अमर उजाला,23.11.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।