मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

जेएनयूःपर्सियन के छात्रों को दिया अलग से परीक्षा देने का प्रस्ताव

जेएनयू प्रशासन ने पर्सियन लैंग्वेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा भेदभाव बरतने के आरोप में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के सामने अलग से परीक्षा देने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, छात्र इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि इससे उनका एक वर्ष का समय बर्बाद होगा। उन्होंने मांग की है कि उनकी कापी अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षक से जांच करवाई जाए।ज्ञात हो कि जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज में पर्सियन भाषा की पढ़ाई होती है। आरोप है कि वहां के एक एसोसिएट प्रोफेसर ने एक संप्रदाय विशेष से होने के कारण सात छात्रों को फैल कर दिया। इसके विरोध में परिसर में बुधवार की रात से छह छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस संबंध में मीडिया में आई खबरों के बाद जेएनयू प्रशासन ने शुक्रवार को छात्रों के सामने अलग से परीक्षा का प्रस्ताव रखा(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,26.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।