मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

छत्तीसगढ़ःसरकारी अफसरों के मुख्य अतिथि बनने पर होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में मुख्य अतिथि बनने के शौकीन अधिकारियों पर लगाम लगाते हुए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। राज्य शासन ने अधिकारियों को व्यक्तिगत प्रशंसा के प्रचार से दूर रहने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने शासकीय अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार के लिए उद्घाटन, अनावरण और शिलान्यास जैसे कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि अथवा विशेष अतिथि बनने या अध्यक्षता करने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है।


अधिकारियों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने परिपत्र जारी कर कहा है कि शासकीय अधिकारी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि या विशेष अतिथि अथवा अध्यक्ष के रूप में शामिल होकर उद्घाटन, अनावरण और शिलान्यास नहीं करेंगे और व्यक्तिगत प्रशंसा के प्रचार-प्रसार से दूर रहेंगेपरिपत्र में यह भी कहा गया है कि किसी भी शासकीय कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा स्वयं का सम्मान नहीं कराया जाए और न ही किसी प्रकार का सम्मान ग्रहण किया जाए। राज्य शासन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि कुछ अधिकारी इन निर्देशों के विपरीत आचरण कर रहे हैं, जो शासन के निर्देशों तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों से कहा गया है कि कोई भी शासकीय सेवक किसी सार्वजनिक कार्यक्रम, शासकीय भवन, पुल, सड़क का उद्घाटन, अनावरण या शिलान्यास नहीं करें और इस प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि अथवा अध्यक्ष के रूप में आतिथ्य स्वीकार न करें(दैनिक जागरण संवाददाता,रायपुर,26.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।