मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 नवंबर 2010

बिहारःबीएड का प्रवेशपत्र न बंटने पर हंगामा, पथराव

पटना ट्रेनिंग कालेज में बुधवार को बीएड का प्रवेशपत्र न बंटने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा और पथराव किया। जिससे कालेज एवं शिक्षक आवास की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा। विरोध में छात्रों ने कालेज के समीप सड़क पर टायर जलाकर यातायात को बाधित कर दिया। कालेज के प्राचार्य डा. ललित कुमार ने गुरुवार से बगैर सुरक्षा के प्रवेशपत्र बांटने से इंकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पटना विवि ने बकरीद की छुट्टी होने के बाद भी बुधवार को बीएड का प्रवेशपत्र बांटने का निर्देश दिया था। इसको लेकर कालेज के कई कर्मचारियों को बुलाया गया था। प्रवेश पत्र के लिए बड़ी संख्या में छात्र कालेज आ गये थे। समय पर प्रवेश पत्र बंटने की प्रक्रिया नहीं शुरू होने पर छात्र हंगामा करने लगे। कुछ देर तक तो शिक्षक और कर्मचारी उन लोगों को शांत रखने में सफल रहे। लेकिन इस बीच विवि से प्रवेशपत्र नहीं आने की जानकारी मिलने पर छात्र आक्रोशित होकर पथराव करने लगे। पथराव होते ही सभी काउंटर बंद कर कर्मचारी अंदर छिप गये। पथराव में कालेज एवं शिक्षक आवास की खिड़कियां टूट गयीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को कालेज परिसर से बाहर खदेड़ दिया। बाद में छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी। मगर पुलिस ने यहां से भी उन लोगों को भगा दिया। वहीं प्राचार्य डा. ललित कुमार ने कहा कि अब सुरक्षा उपलब्ध होने के बाद ही प्रवेशपत्र बांटे जायेंगे। प्राक्टर डा. शरदेन्दु कुमार ने कहा कि वे दोनों कालेजों में कल खुद प्रवेशपत्र वितरण का जायजा लेंगे(दैनिकजागरण,पटना,18.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।