मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 नवंबर 2010

आगरा में खुलेगा द मिलेनियम स्कूल

देश के दस शहरों के बाद शिक्षण कंपनी एडुकोंप सोल्यूशन का 'द मिलेनियम स्कूल' आगरा में शुरू होने जा रहा है। स्कूल में छात्रों को मिलेनियम शिक्षा प्रणाली (एमएलएस) के जरिए शिक्षा दी जाएगी।
बुधवार को होटल जेपी पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में 'द मिलेनियम स्कूल' की निदेशिका माहरुख सिंह और एडुकोंप कंपनी के उपाध्यक्ष यश मेहता ने बताया कि स्कूल में कक्षाएं एसी होंगी, बड़े डिजिटल इंटरेक्टिव बोर्ड होंगे। स्कूल में एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, तैराकी, मार्शल आर्ट, योगा आदि व्यापक खेल सुविधाएं होंगी। डांस, म्यूजिक आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए अत्याधुनिक स्टूडियो और स्टेट ऑफ आर्ट प्रयोगशाला भी उपलब्ध होंगीं। यश मेहता ने बताया कि देश के दस शहरों में मिलेनियम स्कूल चल रहा है। एमएलएस प्रणाली से छात्रों में समस्याओं के समाधान, बेहतर निर्णय, संप्रेषण और कार्यस्थल पर सफलता की क्षमता विकसित होगी(दैनिक जागरण,आगरा,18.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।