सरकार की कर्मचारी व जन विरोधी एलपीजी की नीतियों के विरोध में कर्मचारी जमकर बरसे तथा प्रदर्शन कर अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस मनाया। आज रोहतक में मानसरोवर पार्क में अखिल भारतीय राजकीय सर्व कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मचारी एकत्रित हुए तथा मांगों व समस्याओं को लेकर रोष जताया। रोष सभा के बाद कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचेतथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने अपने संबोधन में ठेका प्रथा, आउट सोर्सिग की नीति बंद करने, जीपीएफ व छोटी बचतों की ब्याज दर बढ़ाने की मांग उठाई।
उधर,हुडा कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर धरना दिया तथा नारेबाजी कर रोष जताया। आज प्रशासक हुडा कार्यालय रोहतक सेक्टर-1 पर हुडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हरियाणा संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के बैनर तले हुडा कर्मचारियों ने जोनल कार्यालय रोहतक पर धरना दिया व ज्ञापन दिया। धरने में सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़, रोहतक के कर्मचारियों ने भाग लेकर रोष जताया। धरने में प्रांतीय चेयरमैन आरके नागर ने सरकार से मांग की कि हुडा कर्मचारियों को प्रफोरमेंस अवार्ड 20 प्रतिशत नये स्केल में प्रतिवर्ष दिया जाए। हुडा कर्मचारियों को अलग से पांच प्रतिशत प्लाट कोटा दिया जाए व हीवो की चौथी स्कीम बनाकर शेष कर्मचारियों को आवश्यक रूप से प्लैट दिए जाए। सफाई कर्मचारियों की सेवा नियम बनाए जाए व पार्ट टाइम कर्मचारियों सहित कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। बलजीत सिंह कुंडू ने मांग की कि सरकार की घोषणा तिथि से हुडा के कर्मचारियों को नियमित किया जाए व सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 वर्ष की जाए। मुख्य सलाहकार सतपाल कुंडू ने बागवानी विंग के ट्यूबवेलों पर बागवानी विंग से ही पंप चालक पदोन्नत किये जाए और बागवानी सुपरवाइजरों से जेई कोटा 50 प्रतिशत किया जाए(दैनिक जागरण संवाददाता,रोहतक,19.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।