हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में बिना पेपर दिए प्रमाणपत्र हासिल करने के फर्जीवाड़े में पुलिस ने आज वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है।
शिक्षा बोर्ड फर्जीवाड़े में पुलिस ने आज दोपहर बाद जमा एक के वरिष्ठ सहायक भरत भूषण व कनिष्ठ सहायक महिंद्र अत्री को गिरफ्तार किया। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस देर रात तक दोनों अधिकारियों से पूछताछ करती रही। इससे पहले पुलिस फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड व उसके साथी, निजी शिक्षक, अन्य अकादमियों के संचालकों व डाकियों व फर्जी प्रमाणपत्र हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी हिरासत में ले चुकी है। पुलिस के पास शिक्षा बोर्ड कर्मचारियों की लंबी सूची है, जिसके चलते पुलिस अभी और गिरफ्तारियां कर सकती है।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमापति जंबाल ने बताया कि पुलिस ने जमा एक शाखा के वरिष्ठ सहायक भरत भूषण व कनिष्ठ सहायक महिंद्र अत्री को गिरफ्तार किया है, जिन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पड़ताल जारी रखे हुए है और मामले में जो भी आरोपी सामने आएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी(दैनिक जागरण संवाददाता,धर्मशाला,19.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।