मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

यूपीः माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने घटाया शुल्क

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने विकलांग अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शुल्क कम कर दिया है। पीजीटी व टीजीटी के लिए आवेदन करने वाले विकलांग अभ्यर्थियों को अब एससी/एसटी के बराबर परीक्षा शुल्क अदा करना पड़ेगा। इससे विकलांग अभ्यर्थियों को करीब दो सौ रुपये का लाभ होगा। चयन बोर्ड के अध्यक्ष सुखचैन भारती के अनुसार विकलांग अभ्यर्थियों की अन्य मांगे भी मान ली गई हैं। इसके साथ ही विकलांग संघ के बैनर तले चल रहा आमरण अनशन समाप्त हो गया। विकलांग संघ के अध्यक्ष श्री नारायण यादव के नेतृत्व में परीक्षा शुल्क घटाने समेत तीन मांगों को लेकर विकलांग अभ्यर्थी बुधवार से आमरण अनशन पर बैठे थे। गुरुवार देर शाम को इनकी तबियत बिगड़ने पर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने इन अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुला लिया। इसमें श्री भारती ने इनकी तीनों मांगे मान लीं। वार्ता के बाद मामले की जानकारी देते हुए श्री भारती ने बताया कि अभी तक विकलांग अभ्यर्थियों को सामान्य की तरह 430 रुपये देना पड़ता था। अब उन्हें एससी अभ्यर्थियों के बराबर 230 रुपये अदा करने होंगे। इसके साथ ही हाल ही में चयनित फर्जी विकलांग छात्रों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आगे से विकलांग छात्रों की जांच मेडिकल बोर्ड के माध्यम से कराया जाएगा। पीजीटी व टीजीटी में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर है। विकलांग अभ्यर्थियों ने इस तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। अध्यक्ष श्री भारती के अनुसार इस तिथि को तो आगे नहीं बढ़ाया गया है पर यह छात्रों को कुछ छूट जरूर दे दी गई है। अब 15 नवंबर तक रजिस्ट्री करने वाले सभी छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।