मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

इलाहाबाद विविःवर्तमान सत्र के सभी बीपीई छात्र वैध

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीई पाठ्यक्रम में इस दाखिल छात्रों को राहत दे दी है। विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की कुलपति प्रो. के जी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिरिक्त छात्रों के प्रवेश को इस साल के लिए अनुमति दे दी है। अगले साल से इस पाठ्यक्रम में सिर्फ तीस छात्र ही दाखिल किए जाएंगे। बैठक में इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति के बिना ज्यादा प्रवेश लेने का मामला भी उठा। इस मसले पर शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. डी सी लाल के खिलाफ कार्य परिषद में मामला भेजने की सिफारिश की गई। बैठक में कहा गया कि डॉ. लाल ने लिखित निर्देशों के बावजूद अतिरिक्त प्रवेश लिए। बैठक में कर्मचारी कोटा में तीन कर्मचारियों की पत्नियों को प्रवेश देने का मामला भी उठा। बैठक में बताया गया कि कर्मचारी कोटा में सिर्फ पाल्यों को प्रवेश देने का नियम है। इसमें पत्नियां नहीं आती, पर बाद में इस साल हुए तीनों प्रवेशों को अनुमति दे दी गई। प्रवेश समिति ने अलबत्ता डिग्री कालेजों में बीए की रिक्त सीटों पर बीकॉम व बीएससी की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रवेश देने से इंकार कर दिया। समिति का कहना था कि बीए में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। जिसने यह परीक्षा नहीं दी है, उसको प्रवेश नहीं दिया जा सकता(दैनिकजागरण,इलाहाबाद,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।