मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 नवंबर 2010

कुरुक्षेत्र विविःबीएड की साइंस सीटों पर हुए दाखिले

कुवि द्वारा आनलाइन काउंसलिंग से बीएड के दाखिले भरने की लाख कोशिशों के बाद भी सीटें खाली रहने पर बृहस्पतिवार को मैनुअल काउंसलिंग शुरू की गई। विश्वविद्यालय के सभागार में शुरू हुई मैनुअल काउंसलिंग में उम्मीदवारों की भारी भीड़ जमा रही। पहले दिन दोपहर बाद तक साइंस के 150 के लगभग सीटों पर दाखिले हो पाए थे। बीएड दाखिलों की प्रभारी डा. सुषमा शर्मा ने बताया कि अभी काउंसलिंग के लिए काफी उम्मीदवार आडिटोरियम में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की उपस्थित के हिसाब से काउंसलिंग देर रात तक जारी रहेगी। बीएड की खाली पड़ी सीटों के लिए बृहस्पतिवार को कुवि के आडिटोरियम में मैनुअल काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग के पहले सत्र में उन उम्मीदवारों को शामिल किया गया, जिन्होंने 10 हजार रुपये जमा तो करवाए थे पर उन्होंने कॉलेज में दाखिला नहीं लिया। इसके बाद उन उम्मीदवारों को मौका दिया गया जिन्हें कॉलेज अलाट नहीं हुए थे। दोपहर बाद के सत्र मे अखिल भारतीय कोटे के उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल किया गया। दाखिला प्रभारी डा. सुषमा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर पहले के सत्र में हरियाणा कोटे के एक से 1700 रैंक तक के आर्टस दाखिलों की काउंसलिंग होगी, जबकि दोपहर बाद के सत्र में अखिल भारतीय कोटे के 1700 से 3487 रैंक तक के आर्टस विषय के उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग 30 नवंबर तक जारी रहेगी(दैनिक जागरण संवाददाता,कुरुक्षेत्र,25.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।