मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 नवंबर 2010

राजस्थानःअब अप्रैल में ही होगी आरपीईटी

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में देर तक प्रवेश प्रक्रिया चलने से शिक्षण सत्र गड़बड़ाने के कारण अब तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (आरपीईटी) अप्रैल के अंतिम सप्ताह में करवाएगा। परीक्षा के बाद अगले एक पखवाड़े में रिजल्ट घोषित कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह तय किया गया है कि जुलाई के पहले पखवाड़े तक शिक्षण कार्य नियमित कर दिया जाए।


पिछले कुछ साल से प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में अक्टूबर—नवंबर तक प्रवेश चलने के कारण नए सत्र के शिड्यूल गड़बड़ाने के कारण यह फैसला किया गया है। आरपीईटी फिलहाल तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जा रही है, लेकिन इस बार परीक्षा की जिम्मेदारी को लेकर महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन से बातचीत चल रही है। विभाग के प्रमुख सचिव विपिन चंद्र शर्मा ने बताया कि आरपीईटी को अप्रैल अंत तक करवाने से सत्र को नियमित किया जा सकेगा। साथ ही विभिन्नब्रांच की खाली रहने वाली कई सीटों को भी समय रहते भरने में मदद मिलेगी। 

शर्मा ने बताया कि यदि किसी कारणवश बोर्ड सहित अन्य कोई परीक्षाएं आड़े आती हैं तो परीक्षा को मई के पहले सप्ताह तक करवायी जा सकती है। नए सत्र में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का शिड्यूल जनवरी तक घोषित कर दिया जाएगा(दैनिक भास्कर,जयपुर,29.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।