मानेसर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा छात्रों के लिए एक संयुक्त कैंपस प्लेसमेंट शिविर लगाया गया था। शनिवार को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड ने विभिन्न राउंड के इंटरव्यू के बाद दस प्रतिभागियों को चयनित किया। इस संयुक्त कैंपस चयन में हिसार, सिरसा, सोनीपत व झज्जर समेत कई अन्य जिलों के कुल 14 पॉलीटेक्निक संस्थानों के 321 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से दस का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में राजकीय पॉलीटेक्निक अंबाला के मोहित गोयल, राजकीय पॉलीटेक्निक हिसार के विकास कुमार, राजकीय पॉलिटेक्निक हिसार के नवीन वर्मा, राजकीय पॉलीटेक्निक झज्जर के पंकज शर्मा, राजकीय पॉलीटेक्निक नीलोखेड़ी के अरुण कुमार, राजकीय पॉलीटेक्निक सांघी के रविंदर कुमार, राजकीय पॉलीटेक्निक सिरसा के पंकज कुमार, हितेश अरोड़ा व मुकेश व राजकीय पॉलीटेक्निक सोनीपत के राहुल शामिल हैं(दैनिक जागरण संवाददाता,गुड़गांव,20.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।