दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय की 6 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा एक बार फिर टल गई है। डूटा द्वारा सेमेस्टर के विरोध के कारण परीक्षा की नई तारीख अब एक महीना बढ़ाकर 6 जनवरी 2011 तय कर दी गई है। यह निर्णय डीयू के कुलपति के साथ प्रिंसिपलों की हुई बैठक में लिया गया। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक रुप से घोषणा नहीं की गई है। वहीं डीयू प्रिंसिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. एसके गर्ग का मानना है कि पढ़ाई बाधित होने से परीक्षा की तिथि बढ़ाई जा सकती है। लेकिन नई तारीख क्या होगी, इससे उन्होंने अनभिज्ञता जताई है।
डीयू में स्नातक स्तर पर इस वर्ष सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है, लेकिन डूटा के विरोध के कारण सत्र के शुरू से ही पढ़ाई नहीं हो पाई। उधर सेमेस्टर परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम डीयू प्रशासन ने काफी पहले से घोषित कर दिया था। मगर शिक्षकों के लगातार विरोध, कक्षाएं प्रभावित होने और राष्ट्रमंडल खेल के दौरान लंबी छुट्टियों से पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए डीयू प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला लिया था।
विज्ञान स्नातक की सेमेस्टर परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम से एक पखवाड़े के बाद यानि 20 नवंबर के स्थान पर छह दिसंबर को लेने की बात तय हुई थी। लेकिन पाठयक्रम पूरा न होने और एबीवीपी व छात्रों के विरोध को देखते हुए डीयू प्रशासन ने परीक्षा को लेकर डीयू वीसी प्रो. दिनेश सिंह ने शनिवार को प्रिंसिपलों की बैठक बुलाई। करोड़ीमल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. भीम सेन सिंह के मुताबिक बैठक में सेमेस्टर परीक्षा को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई है(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,20.11.2010)।
दुखद।
जवाब देंहटाएं