मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

मुंबई का मुंबा देवी विद्यामंदिर स्कूलःबच्चे फीस नहीं दे पाए तो लाइब्रेरी में बंद किया

मुंबई के मुंबा देवी विद्यामंदिर स्कूल को, बच्चों को कठोर सजा देने के बाद परिजनों और राज ठाकरे के कड़े तेवरों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल स्कूल प्रशासन ने अचानक ही बच्चों की फीस में 3000 रुपए बढ़ा दिए। जिसे देने में कुछ बच्चों के मां-बाप असमर्थ थे। ऐसे में फीस लेट हुई तो स्कूल की प्रिसिंपल ने 20 बच्चों को सजा के रूप में लाइब्रेरी में बंद करन का आदेश दे दिया।

इस बात का पता जब बच्चों के परिजनों को लगा तो इस का विरोध करने के लिए वह स्कूल पहुंच गए। कुछ एक परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करानी चाही तो वह असफल रहे। हार के बच्चों के परिजनों ने एमएनएस पार्टी से मदद की गुहार लगाई तो वह भी परिजनों के साथ विरोध में शामिल हो गई।


अब एमएनएस पार्टी का कहना है कि या तो पुलिस स्कूल प्रिंसिपल रूपा पाटिल और दोषी टीचर्स को लॉकअप में बंद करे वरना वह उन्हें स्कूल में बंद कर बाहर से ताला लगा देगी(दैनिक भास्कर,मुंबई,28.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।