मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 नवंबर 2010

डीयूःसेमेस्टर परीक्षा पर फिर सवाल

डीयू में इस बार सेमेस्टर इम्तहान को लेकर दिलचस्प पहलू सामने आ रहे हैं। साइंस के 13 कोर्सेज के सेमेस्टर इम्तहान को टलवाने के लिए मुहिम चली थी और स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा करवाने के लिए इम्तहान एक महीने देरी से 4 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के कई प्रफेशनल कोर्सेज के सेमेस्टर इम्तहान को भी एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया लेकिन इन प्रफेशनल कोर्सेज के इम्तहान देरी से करवाने पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकनॉमिक्स यानी बीबीई कोर्स पढ़ाने वाले शिक्षकों ने वाइस चांसलर को लेटर लिखकर कहा है कि इस कोर्स के इम्तहान जनवरी में शुरू करने का फैसला वापस लिया जाए और पहले के शेडयूल के मुताबिक 6 दिसंबर से ही इम्तहान शुरू हों। दिलचस्प बात यह है कि साइंस कोर्सेज के सेमेस्टर इम्तहान को जनवरी में कराने की मांग मानते हुए यूनिवर्सिटी ने नई डेट शीट जारी की और अब प्रफेशनल कोर्सेज के इम्तहान को पहले कराने की मांग सामने आ गई है। शिक्षक व स्टूडेंट्स का कहना है कि कोर्स खत्म हो चुका है और अब एक महीने तक वे क्या करें?


बीबीई कोर्स के साथ बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) और बैचलर ऑफ फाइनेंशल एंड इन्वेस्टमेंट एनालासिस (बीएफआईए), मास कम्यूनिकेशन कोर्सेज के इम्तहान भी 4 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया है। बीबीई कोर्स यूनिवर्सिटी के 10 कॉलेजों में है, इस कोर्स को पढ़ाने वाले कुछ शिक्षकों ने वीसी को लिखा है कि शिक्षक के आंदोलन के बावजूद भी बीबीई कोर्स की टीचिंग प्रभावित नहीं हुई थी और कोर्स पूरा हो गया था। पहले बीबीई कोर्स के इम्तहान 26 नवंबर से और फिर 6 से 23 दिसंबर तक करने का फैसला किया गया, डेट शीट भी जारी हो गई और स्टूडेंट्स को भी डेट शीट दे दी गई। बीबीई कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए 25 नवंबर तक क्लासेज हुई हैं लेकिन अब 4 जनवरी से इम्तहान शुरू करने की डेट शीट जारी की गई है। रामलाल आनंद ईवनिंग कॉलेज के सीनियर टीचर डॉ. हरीश धवन का कहना है कि बीबीई कोर्स में 16 पेपर होते हैं और इम्तहान कराने के लिए कम से कम 20 दिन का समय चाहिए और इस कोर्स का सिलेबस समय पर पूरा हुआ था। अगर 6 दिसंबर से इम्तहान शुरू होंगे तो में पेपर चेक कर लेंगे। 

शिक्षकों ने लिखा है कि नई डेट शीट से प्रफेशनल कोर्स के छात्रों का एक महीना बर्बाद हो जाएगा और सेकंड सेमेस्टर भी देरी से खत्म होगा। नई डेट शीट से पेपर जांचने के लिए भी टाइम नहीं बचेगा और तुरंत सेकंड सेमेस्टर शुरू होगा। शिक्षकों का कहना है कि इन स्टूडेंट्स को सेकंड सेमेस्टर के बाद कंपनियों में ट्रेनिंग भी करनी होती है और प्लेसमेंट के बाद उन्हें कंपनियों में जॉइन भी करना होता है। अगर सेकंड सेमेस्टर लेट होगा तो इससे स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। साइंस कोर्सेज में तो सेमेस्टर इम्तहान आगे बढ़ाना जरूरी था क्योंकि कोर्स पूरा नहीं हुआ था लेकिन इन कोर्सेज में ऐसी परेशानी नहीं थी। 

शिक्षकों ने वीसी से मांग की है कि बीबीई कोर्स में सेमेस्टर इम्तहान को आगे न बढ़ाया जाए और पुरानी डेट शीट के मुताबिक ही इम्तहान शुरू हों। अब यूनिवर्सिटी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि सेमेस्टर सिस्टम वाले कोर्सेज के इम्तहान एक साथ 4 जनवरी से शुरू करवाने का फैसला कर डेट शीट जारी की गई और अब कुछ कोर्सेज के लिए नई डेट शीट जारी करना और दिसंबर में इम्तहान कराना आसान नहीं होगा(भूपेंद्र,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,30.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।