मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 नवंबर 2010

राजस्थान में व्याख्याता भर्तीःएक ही दिन में हटा लिए अंक

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती विवादों में आ गई है। आयोग की वेबसाइट पर तीन विषयों के अभ्यर्थियों के अंकों को लगाकर अगले ही दिन हटा लेने से भर्ती में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2008 में निकाली गई भर्ती में कई विषयों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
वहीं, आयोग ने गुरूवार को इतिहास, राजनीति विज्ञान व भूगोल विष्ायों के अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को वेबसाइट पर अपलोड किया था। लेकिन एक दिन बाद ही शुक्रवार दोपहर तीन बजे वेबसाइट से परिणाम हटा लिया गया। आयोग के इस कदम पर अभ्यर्थी परिणाम में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं। जिसके बारे में पिछले कई महीनों से न्यायालय में भी मामला विचाराधीन है।
ये कैसी अंक प्रणाली : परिणाम में गड़बड़ी की आशंका इस बात से भी प्रबल हो जाती है कि बड़ी संख्या में छात्र ऎसे भी हैं, जिनके लिखित परीक्षा में अंक अघिक हैं और साक्षात्कार में कम। वहीं, कुछ चयनित अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा से भी अघिक अंक साक्षात्कार में हैं। रोल नम्बर 109679 वाले अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा में 56 और साक्षात्कार में 68 अंक हैं।
इसी तरह 114894 रोल नम्बर वाले असफल अभ्यर्थी के लिखित में 81 और साक्षात्कार में केवल 51 अंक हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि वेबसाइट पर सभी अभ्यर्थियों के अंक पूर्णाक में हैं, जबकि एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग के चलते सभी अभ्यर्थियों के पूर्णाक होना संभव नहीं है। उधर, जब इस बारे में आयोग के अध्यक्ष एमएल कुमावत से बात करनी चाही, तो उन्होंने एक कार्यक्रम में व्यस्त होने की बात कही(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,14.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।