इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रायपुर के छात्र आने वाले दिनों में चौबीसों घंटे इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। आईआईएम प्रबंधन की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए पूरे सी ब्लॉक को वाई फाई किया जा रहा है। इसके लिए बीएसएनएल से करार भी हो चुका है। विभाग की ओर से काम भी शुरू हो गया है।
माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से वाई फाई का काम पूरा हो गया है। वाई फाई लगने के साथ ही छात्र मोबाइल और लैपटॉप से बिना किसी कनेक्शन के इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। आईआईएम रायपुर को पहली बार हाईटेक करने का प्रयास किया जा रहा है।
वाई फाई लगने के साथ ही छात्र इंटरनेट से सीधे जुड़ने के साथ ही इसका उपयोग ई क्लास के लिए भी किया जाएगा। दूसरे आईआईएम के लेक्चरों का भी लाइव प्रसारण रायपुर के छात्रों के लिया किया जाएगा। ब्लॉक के किसी भी कोने में इंटरनेट की सुविधा ने छात्रों के चेहरे भी खुशी से खिला दिए हैं।
"आईआईएम रायपुर को वाई फाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले सप्ताह से इसकी शुरुआत हो जाएगी-"जीएस बेदी, ओएसडी आईआईएम रायपुर(दैनिक भास्कर,रायपुर,14.11.2010)।
"आईआईएम रायपुर को वाई फाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले सप्ताह से इसकी शुरुआत हो जाएगी-"जीएस बेदी, ओएसडी आईआईएम रायपुर(दैनिक भास्कर,रायपुर,14.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।