मांग में आ रही तेजी के साथ अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ने से वाहन क्षेत्र में नौकरियों की बहार है। अक्टूबर 2010 के दौरान वाहन क्षेत्र में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर पैदा हुए। जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के नौकरी जॉब स्पीक अध्ययन के अनुसार, इस महीने वाहन क्षेत्र का सूचकांक 917 पर था। अक्टूबर, 2008 के बाद यह इस सूचकांक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस क्षेत्र के सूचकांक में अक्टूबर माह के दौरान इससे पिछले महीने (सितंबर) के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बाजार के जानकारों के मुताबिक आमतौर पर त्योहारी सीजन में नियुक्ति गतिविधियां कम रहती हैं। इसके उलट इस साल वाहन, तेल व गैस, आईटीईएस और विनिर्माण क्षेत्र ने त्योहारी सीजन में भी आक्रामक तरीके से नियुक्तियां की हैं। आने वाले महीनों में बड़े और छोटे आर्थिक बदलाव से कंपनियों की नियुक्ति योजनाओं पर असर पड़ेगा। उदाहरण के लिए अगर रुपये में मजबूती जारी रहती है, तो निर्यात आधारित आईटी, लघु व मझोले उद्योग प्रभावित होंगे। अध्ययन के अनुसार, अक्टूबर में हालांकि दूरसंचार में छह प्रतिशत, आईटी-सॉफ्टवेयर में चार प्रतिशत और बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में दो प्रतिशत गिरावट आई। अध्ययन में कहा गया है कि इस गिरावट की प्रकृति सीजनल है। त्योहारी सीजन को इसकी वजह माना जा सकता है। विभिन्न शहरों के हिसाब से देखा जाए तो, अक्टूबर में पुणे के सूचकांक में साल-दर-साल आधार पर 83 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, बेंगलूर, चेन्नई और दिल्ली का सूचकांक पिछले महीने के मुकाबले नीचे आया है(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,8.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।