प्रोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्रौढ़ सतत एवं प्रसार विभाग के सहायक निदेशक डा. जसबीर मलिक कुलपति कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग न माने जाने तक धरना जारी रखने की बात कही है।
12 नवंबर को विभाग के सहायक निदेशक डा. जसबीर मलिक ने कुलसचिव को विभिन्न मुद्दों पर पत्र लिखा था। उनका कहना था कि विवि का विभाग होने के बाद भी प्रौढ़ शिक्षा विभाग के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें अध्यक्ष पद से वंचित रखा गया जो कि पक्षपात व अन्य कारणों से प्रेरित है। वे लगातार नौ सालों से इस बाबत प्रतिवेदन दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस बात को हमेशा नजरअंदाज करता रहा। उन्होंने विवि में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है। डा. मलिक ने मांग न माने जाने पर 25 नवंबर से धरना देने की बात कही। इस बारे में 24 नवंबर को कुलसचिव ने डा. मलिक को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने पत्र को अनियमित व आचरण विरुद्ध करार दिया। विभाग व प्रशासन पर लगाए गए आरोपों को भी नकार दिया गया। पत्र की भाषा को अनुशासनहीनता व नियम विरुद्ध बताया। इसके बाद गुरुवार से डा. मलिक ने कुलपति कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। इस बारे में कुलपति प्रो. स्वतंत्र कुमार ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया(दैनिक जागरण संवाददाता,हरिद्वार,25.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।