मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 नवंबर 2010

पंजाबःबेरोजगार ईटीटी अध्यापकों ने किया "अर्थी फूंक प्रदर्शन"


शिक्षा विभाग में बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों की रेगुलर भर्ती करने, पंजाब व जम्मू से पास ईटीटी अध्यापकों का कोटा लागू करने आदि मांगों को लेकर बेरोजगार ईटीटी अध्यापक फ्रंट ने रविवार को,बठिंडा के मानसा में, कचहरी चौक पर अर्थी फूंक प्रदर्शन करके बस स्टैंड चौक में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


बेरोजगार ईटीटी अध्यापक फ्रंट के जगतार झब्बर, कन्वीनर मनदीप सिंह, जोगिंदर सिंह बरेह व कुलदीप सिंह खोखर ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब में 32 हजार शिक्षकों की रेगुलर भर्ती करने के मामले में झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 12 हजार ईटीटी बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों भर्ती, पंजाब व जम्मू से पास का कोटा लागू करने के मामले में टालमटोल कर रही है। उन्होंने सरकार से उनकीभर्ती कर किया हुआ वादा पूरा करने की मांग की।

उधर, बेरोजगार ईटीटी अध्यापक फ्रंट की हिमायत में बेरोजगार बीएड अध्यापक फ्रंट भी मौके पर पहुंचा। फ्रंट के उपाध्यक्ष सेवक सिंह ने बताया कि बैठकें जारी हैं और आने वाले दिनों में वे पंजाब सरकार के संगत दर्शनों व रैलियों का विरोध करेंगे(दैनिक जागरण,मानसा,29.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।