शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में आरक्षण के प्रावधान के विरोध में दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल प्रबंधक 30 नवंबर को जंतर-मंतर से संसद तक मार्च करेंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को ज्ञापन भी सौंपेंगे। संस्था के अध्यक्ष आरसी जैन के मुताबिक आरटीआई के प्रावधान से पूरे देश के स्कूल प्रबंधक चिंतित हैं। इसके विरोध में स्कूल प्रबंधकों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। इसे आल इंडिया पब्लिक मैनेजमेंट एसोसिएशन का समर्थनप्राप्त है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में डीडीए व निजी भूमि पर चलने वाले सभी स्कूल के प्रतिनिधि शामिल होंगे(दैनिक जागरण,दिल्ली,29.1.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।