मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 नवंबर 2010

हरियाणाःअतिथि अध्यापक नियुक्ति में गड़बड़ी की जांच तेज

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों के चयन में गड़बड़ी की जांच तेज कर दी है। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में हिसार, सिरसा सहित तीन जिलों के अतिथि अध्यापकों के रिकार्ड की जांच की। साथ ही इससे संबंधित सभी रिकार्ड हर हाल में 15 नवंबर तक तैयार करने के आदेश भी दिए हैं। अतिथि अध्यापकों के रिकार्ड की जांच करने के लिए हिसार आए शिक्षा विभाग के उप निदेशक दिलबाग सिंह ने दैनिक जागरण से चर्चा करते हुए कहा कि अभी केवल प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र की जांच की जा रही है। जांच में फिलहाल गड़बड़ी का कोई मामला नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों के चयन की जांच 15 नवंबर तक की जाएगी। उसके बाद गड़बड़ी पाए जाने वाले मामलों को विभाग को सौंप दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि विभाग रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा। दूसरी ओर, सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान गड़बड़ी के कई मामले मिले हैं, जहां नियमों को ताक पर रख कर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सूत्रों के अनुसार फतेहाबाद जिले में नियमों को ताक पर रख कर नियुक्त किए गए शिक्षकों के मामले सबसे ज्यादा मिले हैं। यहां यहां अधिकतर प्रधानाचार्य ने स्कूलों में ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है, जो योग्यता के अनुसार विद्यार्थियों को संबंधित विषय नहीं पढ़ा रहे(दैनिक जागरण,हिसार,9.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।