मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 नवंबर 2010

दिल्लीःस्कूलों को देनी होगी जनसूचना अधिकारी के बारे में जानकारी

केंद्रीय सूचना आयोग ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने वालों की सुविधा के लिए शिक्षा निदेशालय को विशेष प्रबंध करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत अब सभी स्कूलों में बोर्ड लगाए जाएंगे। उन पर जनसूचना अधिकारी का नाम, पता, टेलीफोन नंबर सहित अन्य तमाम जानकारी दर्ज होगी। इस निर्देश को स्कूलों को 15 दिसंबर से पहले अमल में लाना होगा। वहीं सारी औपचारिकता पूरी करने की जानकारी भी उन्हें मुख्यालय को देनी होगी।

दरअसल एक वर्ष पहले तक सूचना के अधिकार के तहत स्कूलों संबंधी जानकारी के लिए लोग केवल शिक्षा निदेशालय में आरटीआइ जमा कर सकते थे। इससे दूरदराज इलाकों में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बाद में केंद्रीय सूचना आयोग ने एक याचिका की सुनवाई में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। इसके तहत सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को जनसूचना अधिकारी बनाया गया था। ताकि लोगों को जल्द सूचना मुहैया कराई जा सके। इसके बाद से लोगों को स्थानीय स्कूल ही आरटीआई का जवाब मिल जा रहा था। हालांकि कई लोगों को इस नियम तथा जनसूचना अधिकारी संबंधी पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण दिक्कत भी हो रही थी।

इस मुद्दे पर पहल करते हुए केंद्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली निदेशालय को 18 नवंबर को निर्देश जारी किया कि सभी स्कूलों में जनसूचना अधिकारी के संबंध में बोर्ड लगाए जाए। बोर्ड पर अधिकारी का नाम, पद, पता व फोन नंबर भी अंकित हो। इसके साथ ही सूचना मांगने वालों को लगने वाली राशि व जानकारी की पुस्तिका भी मुहैया कराया जाए। इतना ही नहीं आरटीआइ लगाए जाने का समय भी बोर्ड में दर्ज किया जाए। ये सारी जानकारी हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में दर्ज होनी चाहिए। बोर्ड के रखरखाव की जिम्मेदारी संस्थान के प्रमुख पर होगी(दैनिकजागरण,दिल्ली,21.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।